नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- द श्री राम स्कूल, मौलसरी की कक्षा 12 की छात्रा शिवांगिनी चौधरी ने हरियाणा की लोककथाओं पर आधारित अपनी पुस्तक "Sir Buzz and Other Stories- A Retelling of Haryanvi Folktales" लिखी है। यह पुस्तक हरियाणा की लोक परंपराओं, हास्य और जीवन के अनुभवों से भरी कहानियों को आधुनिक पाठकों के लिए नए अंदाज में पेश करती है। नई दिल्ली में आयोजित एक विशेष अवसर पर शिवांगिनी ने अपनी यह पुस्तक भारत सरकार के संस्कृति राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को भेंट की। मंत्री ने शिवांगिनी के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं द्वारा भारतीय लोक संस्कृति के संरक्षण के ऐसे प्रयास देश की अमूर्त विरासत को नई ऊर्जा प्रदान करते हैं। अपनी प्रेरणा के बारे में बात करते हुए शिवांगिनी ने कहा, "दादी-नानी से सुनी कहानियां आज कहीं खोती जा रही हैं। मैंने सोचा...