बिहारशरीफ, सितम्बर 23 -- द रेमण्ड शॉप में दुर्गा पूजा नवरात्रि पर विशेष ऑफर फोटो: रेमंड: बिहारशरीफ के भरावपर एमजी रोड स्थित द रेमण्ड शॉप में 100 वर्ष पूरे होने पर केक काटते शोरूम की समर्पित टीम। बिहारशरीफ। शहर के एमजी रेड भरावपर स्थित द रेमंड शॉप में दुर्गा पूजा नवरात्रि पर खास नए कलेक्शन मंगाए गए हैं। संचालक शशिकांत गुप्ता ने बताया कि रेमण्ड की रेडिमेड श्रृंख्ला में ग्राहकों के लिए इस बार विश्वस्तरीय कलेक्शन की पूरी श्रृंखला पेश की गयी है। युवाओं को ध्यान में रखते हुए रेमंड ने स्लिप जेड के अंतर्गत आने वाले सभी कलेक्शन पर फ्लैट 20 फ़ीसदी की छूट दे रही है। उन्होंने बताया कि रेमण्ड, पार्क एवेन्यू, पर्क्स, किलर, कलर प्लस, एथनिक्स के नए कलेक्शन के साथ शेरवानी ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है। भव्य नए शोरूम में ग्राहकों की डिमांड पर नायलॉन कपड़े...