बिहारशरीफ, अक्टूबर 10 -- द रेमण्ड शॉप में दीपावली पर विशेष कलेक्शन : शशिकांत फोटो: रेमण्ड : बिहारशरीफ के भरावपर एमजी रोड स्थित द रेमण्ड शॉप में निदेशक शशिकांत गुप्ता। बिहारशरीफ। शहर के एमजी रेड भरावपर स्थित द रेमंड शॉप में दीपावली पूजा पर खास नए कलेक्शन मंगाए गए हैं। संचालक शशिकांत गुप्ता ने बताया कि रेमण्ड की चैंपियन और एग्जाटिक कलेक्शन की सुटिंग और सूट की सुपर फाइन क्वालिटी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। जो किसी दूसरी जगह उपलब्ध नहीं है। रेडिमेड शृंखला में ग्राहकों के लिए इस बार विश्वस्तरीय कलेक्शन की पूरी श्रृंखला पेश की गयी है। उन्होंने बताया कि रेमण्ड, पार्क एवेन्यू, पर्क्स, कलर प्लस, एथनिक्स के नए कलेक्शन के साथ शेरवानी ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है। भव्य नए शोरूम में ग्राहकों की डिमांड पर नायलॉन कपड़े के शर्ट व पैंट की वेरायटी मंगायी ...