रामपुर, जनवरी 20 -- लायंस क्लब ऑॅफ रामपुर लियोना ग्रेटर द्वारा लोहड़ी, मकर संक्रांति एवं गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में द यूनिटी फिएस्टा का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रॉयल कपल कंपटीशन, रामपुर कंपटीशन मिस, रामपुर मास्टर एवं बेबी शो रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ शहर विधायक आकाश सक्सेना ने किया। कार्यक्रम में मिस इंडिया फिनेस 2025 विजेता मीनाक्षी जैन भी शामिल रहीं। मेले की विशेषताओं में सभी आयु वर्ग के लिए आयोजित रोमांचक प्रतियोगिताएँ, बच्चों एवं बड़ों के लिए झूले, आकर्षक शॉपिंग स्टॉल्स तथा विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध फूड स्टॉल्स शामिल रहे, जिन्हें लोगों ने अत्यंत सराहा। फैशन शो एवं अन्य प्रतियोगिताओं के निष्पक्ष मूल्यांकन हेतु एक प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल उपस्थित रहा, जिसमें प्रीति आर्या, दिव्या जैन, प्रीति कपूर, नमिता गुप्ता, ...