भागलपुर, मई 11 -- भागलपुर। द ब्लू बेल इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को छात्र चुनाव के नतीजे घोषित हुए। इसमें स्टूडेंट रिप्रेजेन्टेटिव पद पर नौवीं की छात्रा तैबा हुसैन की जीत हुई है। इससे पहले नदा फात्मा, इल्मा खान, खिजरा रियाज और तैबा ने अपने-अपने हाउस के कप्तान और फरहान खान, शाहनिशात, सोनाक्षी और आलिया अनवर ने वाइस कप्तान के रूप में जीत दर्ज की। मौके पर तैबा ने कहा कि यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, सभी छात्रों की है। विद्यालय की डायरेक्टर आसिफ निसार ने शांतिपूर्ण और अनुशासित मतदान प्रक्रिया की सराहना करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि छात्र जागरूक और उत्तरदायी नागरिक बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। रवि सिंह के नेतृत्व में चुनावी प्रक्रिया का सोना इकबाल, राशिद बसरी और कायनात कमर ने संचालन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...