नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- आर्यन खान की डेब्यू सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का पहला सीजन नेटफ्लिक्स पर धूम मचा रहा है। यह सीरीज ग्लोबल टॉप 10 (नॉन इंग्लिश) की लिस्ट में नंबर चार पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हुआ है। शो को सोशल मीडिया पर काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। पहले सीजन की सफलता के बीच शो के दूसरे सीजन की बात चल रही है। एक्टर रजत बेदी ने शो का सीजन 2 कंफर्म किया है। बैड्स ऑफ बॉलीवुड का सीजन 2 कंफर्म सीरीज में जराज सक्सेना का किरदार निभाने वाले रजत बेदी ने कहा कि सीजन 2 हो रहा है। न्यूज 18 से खास बातचीत में रजत ने कहा, "हां, सीजन 2 हो रहा है। उसपर काम चल रहा है। मुझे आशा है कि ऑडियंस सीजन 2 में मुझे और ज्यादा देखेगी।"शो को मिली प्रतिक्रिया पर क्या बोले रजत बेदी रजत बेदी ने इस शो से लंबे वक्त के बाद पर्दे पर वापसी की है। इस शो में उनके किर...