देहरादून, दिसम्बर 2 -- पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी अभिनेत्री आरुषि निशंक द बैटल ऑफ शत्रुघात फिल्म में नजर आएंगी। आईएफएफआई-2025 गोवा में फिल्म का पोस्टर लॉंच किया गया है। पोस्टर में आरुषि निशंक सफेद पारंपरिक लहंगे, शाही गहनों के साथ हाथ में विशाल तलवार थामें खड़ी नजर आ रही हैं। फिल्म में अन्य कलाकारों में गुरमीत चौधरी, सिद्धार्थ निगम, महेश मांजरेकर, रजा मुराद और जरीना वहाब शामिल हैं। फिल्म का निर्देशन शाहिद काजमी ने किया है। पोस्टर देखने के बाद दर्शकों में उत्सुकता है। आरुषि के किरदार को लेकर भी लोग काफी उत्सुक हैं। फिल्म में उनका किरदार काफी दमदार बताया जा रहा है। उनके साथ गुरमीत चौधरी एक जंग झेल चुके वीर योद्धा के लुक, चोट के निशानों और भारी कवच में दिखाई दे रहे हैं। जबकि सिद्धार्थ निगम लंबे बिखरे बालों, गहरे टोन और फर ...