भागलपुर, नवम्बर 28 -- द बिहार टीचर्स संघ के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुमार गौरव ने कहलगांव के चन्नो निवासी और संस्कृत भारती के सक्रिय सदस्य, बिहार सरकार के उच्च माध्यमिक आचार्य डॉ. नयन तिवारी को संघ का प्रमंडल मीडिया प्रभारी मनोनीत किया है। डॉ. तिवारी को भागलपुर एवं बांका जिले के प्राथमिक विद्यालयों से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में शिक्षकों के बीच शिक्षा में नवाचारों को बढ़ावा देने और संगठन की गतिविधियों के प्रभावी प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...