गया, दिसम्बर 1 -- द बिहार टीचर्स संघ की प्रमंडल स्तरीय 11 सदस्यीय समिति घोषित की गई। इस समिति में प्राथमिक विद्यालय खैरा की शिक्षिका फरजाना खातून को प्रमंडलीय अध्यक्ष चुना गया। जबकि आरफा प्रवीण तथा रीता दयाल उपाध्यक्ष, सचिव गुड्डी कुमारी, कोषाध्यक्ष मोहम्मद जावेद आलम, प्रमंडलीय मीडिया प्रभारी तथा रंजू कुमारी, रितेश विश्वकर्मा, गजेंद्र कुमार, राधा रानी, कुमारी अर्चना सिंहा और सविता कुमारी को समिति में मनोनीत किया गया। मीडिया प्रभारी मो जावेद आलम ने बताया कि मंच से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, शिक्षा विभाग के अवर मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार, पूर्व अवर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ, के के पाठक समेत कई गणमान्य पदाधिकारी जुड़े हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...