मुजफ्फरपुर, अप्रैल 18 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने मुजफ्फरपुर स्थित द बापू तिरहुत होम्यो मेडिकल कॉलेज का निबंधन रद्द कर दिया है। संस्थान की ओर से प्रबंधन निकाय की वार्षिक सूची, वार्षिक प्रतिवेदन, अंकेक्षण प्रतिवेदन और फॉर्म एच उपलब्ध नहीं कराने पर यह कार्रवाई की गई है। विभाग ने कहा है कि इस संस्थान की ओर से कोई क्रियाकलाप नहीं किया जा रहा है। इससे पता चलता है कि इसका अस्तित्व समाप्त हो गया है। सात वर्ष पूर्व भी इस संस्थान से कारण पूछा गया था, लेकिन इनकी ओर से कोई उत्तर नहीं दिया गया। ऐसे में इनका निबंधन रद्द करते हुए इस संस्था के कोई भी पदधारक या सदस्य संस्थान के नाम से कोई भी कार्रवाई संचालित नहीं करेंगे। बैंक खाता का संचालन नहीं करने, चल-अचल संपत्ति का क्रय-विक्रय नहीं करने का निर्देश दिया गया है।...