नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- अनुपम खेर हाल ही में फिल्म द बंगाल फाइल्स में नजर आए हैं। फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट की है जो कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। अनुपम ने फिल्म को थिएटर में जाकर देखा और लोगों का क्या रिएक्शन था, इस बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि थिएटर में कितने लोग थे और फिल्म देखकर उन्हें खुद कैसा लगा।क्या बोले अनुपम अनुपम ने ट्वीट किया, विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स देखी और थिएटर्स 80 प्रतिशत भरा था। फिल्म काफी शॉकिंग, दुखी करने वाली और इमोशनल है, लेकिन कुछ जगह नम्ब भी है। ऑडियंस के काफी इमोशन्स दिखे। कई जगह पर तो लोग रो रहे थे।फिल्म की तारीफ अनुपम ने आगे लिखा, फिल्म के सभी डिपार्टमेंट ए ग्रेड हैं, एक्टिंग, सेंट्स, सिनेमाटोग्राफी, बैकग्राउंड म्यूजिक, कॉन्ट्यूम। लेकिन जैसा कि सब कह रहे हैं इस शिप का कैप्टन व...