नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स रिलीज के लिए तैयार है। लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर विरोध हो रहा है। बंगाल में कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने से रोक दिया गया था जिसके बाद अब विवेक ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए एक लंबा मैसेज वीडियो शेयर किया है।हमें रोका गया विवेक वीडियो में बोलते हैं, 'पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ये वीडियो आपके लिए है। हमारी फिल्म द बंगाल फाइल्स पूरे विश्व में रिलीज होने वाली है, लेकिन सबका मानना है कि शायद पश्चिम बंगाल में इसे बैन कर दिया जाएगा और अगर बैन नहीं भी हुई तो उनके ऊपर इतना पॉलिटकल प्रेशर है कि इसे दिखाने की उन्हें बहुत बड़ी कीमत चुकाने पड़ेगी और इसलिए वे दिखाने से डर रहे हैं। इसी डर की वजह से उन्होंने हमारा ट्रेलर थिएटर में नहीं दिखाया था...