नई दिल्ली, जून 12 -- विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स का टीजर रिलीज हो गया है। द कश्मीर फाइल्स और द ताशकंद फाइल्स जैसी जबरदस्त फिल्म बनाने वाले विवेक की अब द बंदाल फाइल्स का टीजर भी आपके रोंगटे खड़े कर देगा। टीजर में पहले वॉइस ओवर आता है कि मैं एक कश्मीरी पंडित हूं इसलिए यकीन के साथ कह सकता हूं कि बंगाल दूसरा कश्मीर बनता जा रहा है क्यों आजादी के 80 साल बाद भी हम उसी कम्यूनल पॉलिटिक्स से लड़ रहे हैं। क्या हम आजाद हैं? और आजाद हैं तो इतने बेबस क्यों?बंगाल डरा देगा इसके बाद दिखता है बहुत टॉर्चर और वॉयलेंस जो काफी भयानक है। टीजर को शेयर करते हुए लिखा है कि अगर कश्मीर ने आपको हर्ट किया है तो बंगाल आपको डरा देगा। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, दर्शन कुमार समेत कई स्टार्स शामिल हैं। बता दें कि फिल्म का पहला नाम दिल्ल...