नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- अपकमिंग वेब सीरीज द फैमिली मैन 3 एक्टर रोहित बासफोर इस दुनिया में नहीं रहे। गुवाहाटी के झरने के पास रविवार को उनकी डेडबॉडी मिली। रोहित दोस्तों के साथ पिकनिक पर गए थे। उनके परिवार का आरोप है कि यह दुर्घटना नहीं बल्कि साजिश है। उन्होंने रोहित के एक झगड़े की बात भी बताई है। परिवार ने पिकनिक के लिए बुलाने वाले जिम ओनर पर भी शक जताया है।2 बजे हुई थी घटना गुवहाटी प्लस की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित की डेड बॉडी रविवार 27 अप्रैल की दोपहर को गरभंगा झरने के पास मिली। रोहित अपने नौ साथियों के साथ पिकनिक पर गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह वहीं झरने में गिर पड़े। पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर 2 बजे के करीब हुई। परिवार ने बताया कि रोहित 12.30 बजे घर से निकले थे।पुलिस मान रही है दुर्घटना पुलिस ने गुवाहाटी प्लस को बताया, 'हमें करीब 4...