भागलपुर, जून 9 -- भागलपुर। द प्लूरल्स पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी रविवार देर रात भागलपुर पहुंची। जहां सोमवार सुबह उन्होंने पत्रकारों को संबोधित किया। जहां उन्होंने आगामी विधान सभा चुनाव में अपनी पार्टी की मजबूत दावेदारी का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि पारिवारिक कारणों और पिता के देहांत की वजह से काफी दिनों से वह राजनीति में सक्रिय नहीं थी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में सक्रिय नहीं होने के बावजूद भी वह लोगों के बीच रही और उनसे मिलती जुलती रही। उन्होंने भागलपुर में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को विधान सभा चुनाव की तैयारी शुरू करने की बात भी कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...