चतरा, अप्रैल 8 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के जलछाजन परिसर में स्थित द प्रेस क्लब चतरा के कार्यालय में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मियों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा सम्मान दिया गया। समारोह के मुख्य अतिथि चतरा उपायुक्त रमेश घोलप और अपर समाहर्ता अरविंद कुमार उपस्थित हुए। कार्यक्रम में उपायुक्त से पहुंचने पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष विपिन सिंह ने पौधा देकर व वरिष्ठ पत्रकारों ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस मौके पर सर्जन डॉ नित्यानंद मंडल, ग्रेड वन एएनएम जोर्जिना मिंज और पोस्टमार्टम हाउस में कार्यरत सुखदेव राम शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...