चतरा, अप्रैल 14 -- चतरा, प्रतिनिधि। चतरा जिला मुख्यालय के जलछाजन परिसर स्थित द प्रेस क्लब भवन में क्लब के वार्षिक आम सभा की बैठक हुई। आमसभा में द प्रेस क्लब चतरा से जुड़े जिला मुख्यालय और विभिन्न प्रखंडों के पत्रकार बंधु शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष विपिन सिंह और संचालन सचिव जितेंद्र तिवारी ने की। बैठक में क्लब के एक वर्ष के कार्यकाल की समीक्षा की गई। अध्यक्ष ने द प्रेस क्लब के द्वारा एक वर्ष में क्लब के लिए किए कार्य व कार्यक्रम की विवरणी प्रस्तुत किया। आम सभा में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से वर्तमान कमेटी के कार्यकाल को अगले 1 वर्ष के लिए व बढ़ाने का निर्णय लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...