हल्द्वानी, नवम्बर 29 -- हल्द्वानी, संवाददाता। द पैथियॉन स्कूल में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से दो दिवसीय किशोरावस्था प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें शहर के कई विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को किशोर विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक परिवर्तनों को समझने और उन्हें उचित मार्गदर्शन देने की कला से परिचित कराना था। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक यतेन्द्र सुयाल, प्रधानाचार्या आईना बमराह, निदेशक पीसी पाण्डे, खुशबू बिष्ट, अवनीत कौर, प्रतिभा पन्त, रिचा मिश्रा, शिवानी बिष्ट, ममता देवलियाल, योगिता जोशी, पारस कुमार, नेहा जोशी आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...