गोरखपुर, जनवरी 14 -- गोरखपुर, निज संवाददाता गोरखपुर महोत्सव में द पिलर्स सिक्टौर के छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। विज्ञान प्रदर्शनी में सीनियर मॉडल श्रेणी में कक्षा ग्यारह के छात्र अवनीष, कृषांग, आधार एवं आयुष की टीम द्वारा प्रस्तुत रा-वन रोबोट प्रोजेक्ट को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। वहीं, जूनियर पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 6 की छात्रा अद्विका ने प्रथम पुरस्कार जीता। इसके अतिरिक्त, जूनियर क्विज प्रतियोगिता में कक्षा नौ के छात्र को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस महोत्सव में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक आरपी शाही, डॉ. कीर्ति शाही, उप-प्रबंधक ईशान राणा, महिमा करोल एवं उप-प्रधानाच...