रांची, अक्टूबर 9 -- रांची। द पाठशाला अपनी वार्षिक छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन 12 अक्तूबर को करने जा रहा है। यह परीक्षा कक्षा 9 से 12 के उन विद्यार्थियों के लिए होगी जो जेईई और बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को Rs.3 करोड़ तक की छात्रवृत्ति और नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। इच्छुक छात्र द पाठशाला की आधिकारिक वेबसाइट www.thepathshala.net पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। संस्थान के निदेशक ने बताया कि यह परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित की जाएगी, जिससे छात्र अपनी सुविधा अनुसार किसी भी माध्यम से इसमें भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि संस्था का लक्ष्य हर उस प्रतिभावान छात्र तक पहुंचना है जो सही मार्गदर्शन और सहायता से देश के शीर्ष संस्थानों में अपनी जगह बनाना चाहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान ...