शामली, नवम्बर 14 -- द न्यू हाइट्स एकेडमी में बाल दिवस का आयोजन उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विवेक कुमार उपाध्याय ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन-सिद्धांतों, बच्चों के प्रति उनके प्रेम तथा राष्ट्र निर्माण में उनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इसके पश्चात विद्यालय परिसर में आयोजित फूड फेयर ने पूरे वातावरण को रंगीन और जीवंत बना दिया। सभी कक्षा के छात्रों द्वारा सजाये गये मनमोहक स्टॉलों पर स्वयं उनके हाथों से बनाए गए व्यंजन आकर्षण का केंद्र बने रहे। बच्चों ने बड़े उत्साह, आत्मविश्वास और अनुशासन के साथ न केवल स्वादिष्ट पकवान तैयार किए, बल्कि उन्हें व्यवस्थित रूप से प्रस्तुत भी किया। फूड फेयर ने विद्यार्थियों को पाक-कला, टीमवर्क, प्रबंधन, संवाद कौशल और छोटी-छोटी आर्थिक अवधारणाओं को...