नई दिल्ली, मार्च 16 -- पॉलिटिकल-थ्रिलर फिल्म 'द डिप्लोमैट' होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की पहले दिन की कमाई खास नहीं रही, लेकिन दूसरे दिन इसने टिकट खिड़की पर 12.50% की छलांग लगाई है। फिल्म क्योंकि होली के मौके पर रिलीज हुई थी, इसलिए पहले दिन खास तादात में लोग फिल्म देखने नहीं पहुंचे, लेकिन दूसरे दिन से फिल्म की कमाई का ग्राफ ऊपर जाता नजर आ रहा है। फिल्म को IMDb पर 8.1 की रेटिंग मिली है और क्रिटिक्स ने भी इसे सराहा है। चलिए जानते हैं कि जॉन अब्राहम और सादिया खतीब स्टारर फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कैसी रही है रफ्तार।दूसरे दिन कमाई में आया 12.50% का उछाल फिल्म की कमाई के आंकड़े सैकनिल्क ने अपनी एक रिपोर्ट में साझा किए हैं। फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन महज 4 करोड़ रुपये रहा और दूसरे दिन इसकी कमाई में 12.50% की उछाल दर्ज की गई।...