नई दिल्ली, जून 27 -- 'द ट्रेटर्स के लेटेस्ट तीन एपिसोड्स में हाई वोल्टेज ड्रामा और बहुत सारे इमोशन्स देखने को मिले। शो से जन्नत जुबैर, सूफी मोतीवाला और एल्नाज नोरौजी बाहर हो गए। सूफी और जन्नत का मर्डर ट्रेटर्स ने किया। वहीं, एलनाज सर्कल ऑफ शक में बाहर हो गईं। जन्नत जुबैर ने शो से बाहर होने के बाद इंस्टा पर एक पोस्ट लिखा। जन्नत के इस पोस्ट पर फैंस ने कहा कि जन्नत शो को जीतना डिजर्व करती थीं। वहीं, बहुत से यूजर्स ने जन्नत को एक सच्चा दोस्त बताया है।शो से बाहर होने पर क्या बोलीं जन्नत शो से बाहर होने के बाद जन्नत ने शो की दो तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया है। इन तस्वीरों और वीडियो के साथ जन्नत ने लिखा- "क्या सफर था। हर एक पल, कनेक्शन और हर चीज जो मैंने सीखी उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। कभी-कभी वफादारी की वजह से आपको खेल हारना पड़ता है, लेकि...