नई दिल्ली, जून 23 -- करण जौहर का नया रिएलिटी शो द ट्रेटर्स इन दिनों खूब चर्चा में है। 12 जून को प्रीमियर हुए इस शो को व्यूवर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। गेम की कहानी, ट्विस्ट और स्टार्स की मौजूदगी ने इसे और दिलचस्प बना दिया है। अपूर्वा मखीजा, उर्फी जावेद, रफ्तार, जैस्मिन भसीन समेत ये कंटेस्टेंट छाए हुए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं यूट्यूबर समय रैना भी इस शो का हिस्सा बनने वाले थे? हाल में रैपर रफ्तार ने इस बारे में जानकारी दी।समय रैना भी थे द ट्रेटर्स का हिस्सा अपूर्वा मखीजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्हें रफ्तार और समय रैना के साथ वीडियो कॉल पर देखा जा सकता है। तीनों की बातचीत के दौरान रफ्तार अपूर्वा को बताते हैं कि समय भी द ट्रेटर्स का हिस्सा बनने वाले थे। लेकिन डेट्स नहीं आई। अपूर्वा कहती हैं कि वो ये बात...