नई दिल्ली, जून 16 -- करण जौहर का नया शो द ट्रेटर्स की धमाकेदार शुरुआत के बाद कंटेस्टेंट के बीच विवाद होते देखे जा रहे हैं। शो की शुरुआत ने एक दूसरे को दोस्त कहने वाली, बहन-कोड शेयर करने वाली उर्फी जावेद और अपूर्वा मखीजा का रिश्ता अब दोस्ती भरा नहीं रहा।दोनों के बीच जबरदस्त टकराव हुआ है। बात इतनी बढ़ गई कि उर्फी ने अपूर्वा को उनकी औकात से बाहर का बता दिया। जन्नत जुबेर ने रोती हुई अपूर्वा को सहारा दिया।उर्फी-अपूर्वा की बहस दरअसल, शो के दौरान अपूर्वा रो रही थीं और उर्फी उनसे उनके रोने की वजह बार-बार पूछ रही थीं। ऐसे में अपूर्वा ने परेशान होते हुए जवाव दिया कि सब कुछ तुम्हारे बारे में नहीं होता है। उर्फी को ये बात बुरी लगी और उन्होंने खुद को सीनियर बताते हुए खुद को इज्जत देने की बात कही।अपूर्वा ने बताई बात रविवार को अपूर्वा ने अपने यूट्यूब चैन...