नई दिल्ली, जुलाई 3 -- करण जौहर के शो द ट्रेटर्स के विनर का अपडेट आ गया है। पहले सीजन की विनर बनी हैं पॉपुलर सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद और निकिता लुथर। जो कंटेस्टेंट्स जो इनोसेंट्स थे वे ट्रॉफी और 70 लाख 5 हजार प्राइज मनी लेकर गए। इन दोनों ने ट्रेटर पूरव झा को हरा दिया है। शो का फिनाले एपिसोड गुरुवार को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गया है।क्या हुआ फिनाले में फिनाले में उर्फी और निकिता ट्रेटर्स को एक्सपोज कर लेते हैं जो गेम के फाइनल मोमेंट्स पर एलिमिनेट हुए होते हैं। बता दें कि एपिसोड के दौरान जैस्मिन भसीन का हर्ष गुजराल और पूरव झा मर्डर कर देते हैं जो कि ट्रेटर्स थे। फिनाले एपिसोड में मेकर्स एक दिलचस्प ट्विस्ट लेकर आए जिसमें पूरव झा को बोला गया कि वह बताएं कि वह ट्रेटर हैं या इनोसेंट। उर्फी, हर्ष, सुधांशु पांडे और निकिता टॉप 4 कंटेस्टे...