नई दिल्ली, जून 20 -- करण जौहर के रियलिटी शो द ट्रेटर्स इन दिनों दर्शकों के बीच काफी चर्चा में बना हुआ है। करण के इस सीरीज को काफी पसंद किया जा रहा है। द ट्रेटर्स के पहले चार एपिसोड्स अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गए हैं। 12 जून को तीन एपिसोड के प्रीमियर के बाद, कल यानी 19 जून को चौथा एपिसोड आया, जिसमें 4 कंटेस्टेंट का सफर खत्म होते दिखाया गया। वोट-आउट के दौरान, सबसे ज्यादा वोट मिले और ये 4 कंटेस्टेंट बाहर हो गए।द ट्रेटर्स से निकाले ये चार कंटेस्टेंट महीप कपूर - राउंड टेबल चर्चा के दौरान, एक लंबी चर्चा हुई जिसमें कंटेस्टेंट रफ्तार और महीप कपूर के बीच कंफ्यूज थे। चूंकि, रफ्तार ज्यादातर प्रतियोगियों के साथ बहस कर रहे थे, इसलिए कई लोगों ने उस पर गद्दार होने का संदेह किया। हालांकि, दूसरी टीम महीप को बेदखल करने पर अड़ा हुआ था। ऐसे में महीप कप...