नई दिल्ली, जून 12 -- बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर करण जौहर का शो द ट्रेटर्स आज यानी 12 जून को शुरू होने जा रहा है। इस शो का कुछ दिन पहले ट्रेलर रिलीज हुआ था। शो में कई बड़े चेहरे नजर आनेवाले हैं। इस शो के पहले तीन एपिसोड्स आज प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होंगे। शो को करण जौहर होस्ट करेंगे।  कब और कहां देख पाएंगे करण जौहर का शो करण जौहर के शो के तीन एपिसोड्स आज रात 8 बजे अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होंगे। इस शो में कुछ 10 एपिसोड्स होंगे। हर गुरुवार को तीन एपिसोड्स रिलीज होंगे। जब 9 एपिसोड्स रिलीज हो जाएंगे, शो का फिनाले एपिसोड अलग से अगले महीने के पहले गुरुवार को रिलीज किया जाएगा। शो में नजर आएंगे ये 20 कंटेस्टेंट्स ट्रेटर्स में 20 कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगे। इस भरोसे और धोखे के खेल में इन 20 कंटेस्टेंट्स को सर्वाइव करना होगा। करण जौहर के इस शो मे...