नई दिल्ली, जून 13 -- करण जौहर के रियलिटी शो द ट्रेटर्स के पहले तीन एपिसोड्स अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गए हैं। पहले ही एपिसोड से धोखे और शक का खेल देखने को मिला। पहले तीन एपिसोड्स में ही कई चेहरे एलिमिनेट हो गए हैं। पहले एपिसोड में ही रेबेल किड की समझदारी से उनके बाकी के कंटेस्टेंट काफी इंप्रेस दिखे। तीन एपिसोड्स में 1 कंटेस्टेंट्स एक ट्रेटर को भी मारने में कामयाब हुए हैं।  पहले एपिसोड में करण जौहर ने तीन ट्रेटर्स चुने। करण जौहर ने जो ट्रेटर्स चुने, उनमें राज कुंद्रा, एलनाज नोरौजी और पूरव झा का नाम था। हालांकि, पहले ही तीन एपिसोड में ट्रेटर राज कुंद्रा का खेल बाकी कंटेस्टेंट्स ने खराब कर दिया। पहले तीन एपिसोड्स में कौन-कौन हुआ बाहर? राज कुंद्रा: राज कुंद्रा का खेल सर्कल ऑफ शक में अपूर्वा मखीजा ने खेला। जब बाकी के कंटेस्टेंट्स अलग-अलग...