शामली, सितम्बर 7 -- शनिवार को नगर के दिल्ली नेशनल हाईवे मार्ग 709 बी पर स्थित द गोल्ड पब्लिक स्कूल में एक प्रेरणादायक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसने छात्रों की वैज्ञानिक प्रतिभा, जिज्ञासा और रचनात्मक सोच को उजागर किया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार की भावना को विकसित करना था। प्रदर्शनी में विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने नवाचारी विज्ञान मॉडल, प्रयोगों और परियोजनाओं का शानदार प्रदर्शन किया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत मॉडल्स में पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसे समसामयिक और वैज्ञानिक विषयों को प्रमुखता से दर्शाया गया। प्रदर्शनी के दौरान आयोजित विज्ञान प्रश्नोत्तरी, वैज्ञानिक चर्चाएं और संवादात्मक गतिविधियों ने कार्यक्रम को और भी अधिक रोचक एवं ज्ञा...