शामली, दिसम्बर 23 -- राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर मंगलवार को कांधला स्थित 'द गोल्ड पब्लिक स्कूल' में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती बड़े उत्साह से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत दिल्ली नेशनल हाईवे 709बी पर स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण और श्रद्धा सुमन अर्पित करने से हुई। स्कूल के प्रधानाचार्य अजय कुमार ने चौधरी चरण सिंह के जीवन और योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन किसानों और मजदूरों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। भारत के पांचवें प्रधानमंत्री रहे चौधरी साहब ने जमींदारी उन्मूलन, भूमि सुधार और किसानों को उनके अधिकार दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका मानना था कि किसान सशक्त होंगे तभी राष्ट्र की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, इसी कारण उन्हें 'किसान मसीहा' कह...