शामली, नवम्बर 14 -- नगर के द गोल्ड पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का ओलंपिक मशाल प्रज्वलन के साथ शुभारंभ किया गया। विभिन्न आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें दौड़, कबड्डी, वॉलीबॉल और खो-खो जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि ने विजेताओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया।कांधला के प्रतिष्ठित द गोल्ड पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ ओलंपिक शैली में मशाल प्रज्वलन के साथ किया गया। इस आयोजन ने स्कूल परिसर को जोश और उत्साह से भर दिया। प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों में 50 मीटर, 100 मीटर तथा 200 मीटर की दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी फुर्ती और सहनशक्ति का शानदार प्रदर्शन किया। दौड़ प्रतियोगिताओं के उपरांत कबड्डी का मुकाबला आयोजित ह...