शामली, अगस्त 9 -- भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व इस बार 'द गोल्ड पब्लिक स्कूल कांधला' के छात्रों ने खास अंदाज़ में मनाया। स्कूल की छात्राओं ने थाना कांधला पहुंचकर वहां तैनात पुलिस कर्मियों को राखी बांधी और उनके अद्वितीय योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस विशेष कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने देश सेवा में पुलिस की भूमिका पर विचार व्यक्त किए। थाना प्रभारी सतीश कुमार व समस्त स्टाफ ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में पुलिस और जनता के बीच विश्वास की डोर और भी मजबूत होती है। स्कूल चैयरमैन कृष्णपाल सिंह ने बताया कि बच्चों में देशभक्ति और सामाजिक समर्पण की भावना को जाग्रत करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों को तिलक कर मिठाई भी खिलाई गई। इस प्रेरणादायक पहल ने रक्षाबंधन के त्योहा...