शामली, अप्रैल 27 -- शनिवार को द गोल्ड पब्लिक स्कूल में पीयूष पांचाल के आई. आई. टी. में चयन होने के उपलक्ष्य में स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि चौ. विरेन्द्र सिहं, पूर्व केबिनेट मंत्री वर्तमान में एमएलसी ने पीपूष पाचाल को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य अजय कुमार ने कविता के माध्यम से जीवन में संघर्ष के महत्व का वर्णन किया और बच्चो को सफल होने के लिए सघर्ष करने को प्रेरित किया। इस अवसर पर कांधला में एक रैली भी निकाली गयी। स्कूल प्रबन्धक कृष्ण पाल सिंह ने किसानो के मसीहा चोधरी चरण सिंह प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली का उद्‌द्घाटन किया। । बच्चों ने रैली में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। कांधला नगर वासियों ने पीयूष पांचाल को फूल माला पहनायी और सफल भविष्य का आश...