शामली, नवम्बर 15 -- कांधला। नगर के प्रतिष्ठित द गोल्ड पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। विभिन्न खेल स्पर्धाओं में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समारोह के दौरान लॉन्ग जंप, खो-खो और वॉलीबॉल जैसी प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया। लॉन्ग जंप में सीनियर वर्ग बालक वर्ग में हितेश मलिक ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि आस्तिक मलिक द्वितीय स्थान पर रहे। सीनियर बालिका वर्ग में नेहा प्रथम और एंजिल पंवार द्वितीय स्थान पर रहीं। जूनियर बालक वर्ग में हर्ष प्रथम और वैभव द्वितीय स्थान प्राप्त करने में सफल रहे। जूनियर बालिका वर्ग में वृतिका ने प्रथम तथा गुंजन ने द्वितीय स्थान हासिल किया। खो-खो प्रतियोगिता में तृतीय कक्षा की बालिका ट...