बुलंदशहर, दिसम्बर 17 -- अनूपशहर। द गुरुकुल स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति भवन का भ्रमण किया। राष्ट्रपति संग्रहालय में संग्रहित वस्तुए तथा राष्ट्रपति को मिली भेंट का अवलोकन किया। द गुरुकुल स्कूल की प्रधानाचार्या राधा द्विवेदी ने बताया कि विद्यालय की ओर से 38 विद्यार्थियों व अध्यापकों का दल ने राष्ट्रपति भवन, गणतंत्र मंडप, अशोक मंडप आदि स्थानों का अवलोकन किया। राष्ट्रीय समर (युद्ध) स्मारक जाकर शहीदों को डिजिटल श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में बच्चों को इंडिया गेट का अवलोकन कराकर ऐतिहासिक जगह के बारे में बताया गया। सभी विद्यार्थियों के लिए यह एक अविस्मरणीय भ्रमण रहा। इस अवसर पर प्रबंध समिति सदस्य सुबोध बंसल, अभिषेक वार्ष्णेय, नेहा शर्मा, योगिता भटनागर, मुस्कान गोविल, नेहा शर्मा, युग, द्राक्षी, फरहीन, स्वीडल शर्मा, दीप...