काशीपुर, नवम्बर 15 -- काशीपुर। आर्य नगर स्थित द गुरुकुल फाउंडेशन स्कूल ने शुक्रवार को अपना 20वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की थीम 'मिले सुर मेरा तुम्हारा' रही, जो विद्यालय की उस मान्यता का प्रतिबिंब है कि समस्त संसार एक परिवार है, जो एकता, करुणा और सामूहिक उद्देश्य से बंधा हुआ है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने संगीत, नृत्य, नाट्य और आर्केस्ट्रा की प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं, जिनसे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। प्रत्येक प्रस्तुति ने थीम की भावना को जीवंत किया। स्कूल की डायरेक्टर वसुधा कपूर ने कहा कि 'वसुधैव कुटुंबकम' गुरुकुल की मूल भावना है और विद्यालय विद्यार्थियों में करुणा, रचनात्मकता और एकता की भावना विकसित करने के लिए कार्य करता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, विशिष्ट अतिथि दीपक बाली, चेयरपर्सन चंपा क...