कानपुर, जुलाई 6 -- द गुड शेफर्ड चर्च कानपुर में प्रभु यीशु मसीह के आने का महासिल्वर जुबली साल पर उत्सव मनाया गया। प्रभु की महिमा में हालेलुया स्तुति और आराधना हो आराधना यीशु मसीह की आराधना हो गीत गाए गए। बिशप पंकज राज मलिक ने प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु आज से 2025 साल पहले इस दुनिया में आए। आज हम प्रभु की याद में महा सिल्वर जुबली वर्ष मना रहे हैं। प्रभु यीशु मसीह हमें शांति देते हैं। अपने कष्टों के समय वो हमें छुटकारा देते हैं। कष्टों से मुक्त करते हैं। प्रभु ने हमें एक दूसरे से प्रेम करना सिखाया। इस मौके पर अनुपमा मलिक, पादरी सत्येन्द्र श्रीवास्तव, पादरी अनुराज मलिक, शीना मलिक, पादरी सागर, पादरी अभिमन्यु जेम्स आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...