लखनऊ, नवम्बर 20 -- लखनऊ, संवाददाता। भारतीयम संस्था के 35वें स्थापना वर्ष पर शिवांजना स्टूडियो के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय संगीत और नाटक समारोह में गुरुवार को एसएनए में हास्य नाटक द क्लाउन विदूषक का मंचन हुआ। नाटक के कलाकारों की मंच पर प्रस्तुति से यह शाम पूरी तरह से हंसी और ठहाकों के नाम रही। नाटक के जरिए विश्व के महानतम विदूषक चार्ली चैपलिन को श्रद्धांजलि दी गई। नाटककार वि. वा. शिरवाडकर की ओर से लिखित नाटक विदूषक चार्ली चैपलिन के जीवन से ही प्रेरित है, जिसके आधार पर द क्लाउन विदूषक नाटक की प्रस्तुति हुई। निर्देशन वरिष्ठ नाट्य निर्देशक पुनीत अस्थाना ने किया। इस सामाजिक व्यंग्य के नायक भोलाराम की कहानी दिखाई की। राजबहादुर के दोहरे व्यक्तित्व को राजीव रंजन सिंह ने बड़ी कुशलता के साथ जिया। पूजा सिंह दृष्टियुक्त अंजली, अतिथि अभिनेता अम्बरीश ...