नई दिल्ली, अगस्त 4 -- द केरल स्टोरी को इस साल दो नैशनल अवॉर्ड्स मिले हैं। एक जर्नलिस्ट ने इस पर अपने विचार रखे हैं। लिखा है कि यह अब तक की सबसे खराब और लोगों को बांटने वाली फिल्म है और फेक नैरेटिव बनाने वाली है। जर्नलिस्ट ने जूरी के चेयरमैन आशुतोष गोवारिकर पर भी गुस्सा निकाला है। उनके इस पोस्ट का समर्थन दिया मिर्जा और सोनाक्षी सिन्हा ने भी किया है।फिल्म को बताया फेक नैरेटिव जर्नलिस्ट जितेश पिल्लई ने पोस्ट किया है, 'बुरी तरह से बांटने वाली फिल्म केरल स्टोरी को बेस्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड देकर नैशनल अवॉर्ड्स जूरी ने गलत संदेश दिया है। एक पल के लिए इसके भ्रस्ट प्रोपागैंडा को भूल जाइए, फिल्म पूरी तरह से फेक नैरेटिव है। यह अब तक की सबसे बुरी फिल्म होनी चाहिए थी। फिल्म की स्क्रिप्ट घटिया है, बहुत बुरी एक्टिंग की गई है भयानक फोटोग्राफी है और डायरे...