अररिया, जनवरी 11 -- अररिया। एक संवाददाता अररिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय अररिया कॉलेज स्टेडियम में आयोजित 35वें भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग कांसम ट्रॉफी के मैच नंबर-19 में दर्शकों को एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस करीबी मुकाबले में द किशन चेतन क्रिकेट अकादमी ने इंडस स्पोर्टिंग क्लब-ए को मात्र 4 रनों से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए द किशन चेतन क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 25 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। टीम की ओर से शशांक नंदन ने 50 गेंदों पर 51 रनों की अहम पारी खेली। गौरव कुमार देव ने 30 रन और अबू अबसार ने 23 रनों का योगदान दिया। इंडस स्पोर्टिंग क्लब-ए की ओर से निसार अहमद ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि जलाल मुर्मू और मो. हा...