सहारनपुर, जून 30 -- सहारनपुर। चार जुलाई को होने वाले दि कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए सोमवार को उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए। अधिवक्ता कल्याण ग्रुप व ठा राजसिंह ग्रुप द्वारा सभी 20 पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए गए। ठा राजसिंह ग्रुप की ओर से अध्यक्ष पद के लिए संजीव कुमार, महासचिव पद के लिए एडवोकेट सरोत्तन सिंह, कोषाध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट सुभाष चंद ने नामांकन दाखिल किया। अधिवक्ता कल्याण ग्रुप की ओर से अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट जितेंद्र सिंह पुंडीर, महासचिव पद के लिए एडवोकेट जसवीर सिंह और एडवोकेट प्रदीप कुमार ने कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...