रुद्रपुर, अप्रैल 23 -- रुद्रपुर। पृथ्वी दिवस पर द ऑक्सफोर्ड एकेडमी के बच्चों ने शहर में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। बुधवार को बच्चों ने खेड़ा बस्ती, दक्ष चौराहा, प्रीत विहार में रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि रैली का उद्देश्य प्लास्टिक का उपयोग न करके पृथ्वी को बचाना है। इस दौरान कपड़े के बने थैले भी वितरित किए गए। रैली में विद्यालय के कक्षा पांच से सात तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। यहां विद्यालय के प्रबंधक रोहतास बत्रा, वैभव बत्रा, प्रीति पपनेजा, प्रधानाचार्य केएस नेगी, कोऑर्डिनेटर मधुमिता सिन्हा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...