बक्सर, दिसम्बर 28 -- बिजनेश न्यूज, पी टू ------- फोटो संख्या- 16, कैप्सन- रविवार को द एमिटी स्कूल सोनवर्षा में छात्रों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट को देखते डुमरांव विधायक राहुल सिंह। नावानगर। प्रखंड के द एमिटी पब्लिक स्कूल सोनवर्षा के प्रांगण में रविवार को सभी विषयों पर परियोजना प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्धघाटन डुमरांव विधायक राहुल कुमार सिंह, जवाहर नवोदय विद्यालय के वरीय शिक्षक आरसी मिश्रा, विद्यालय निदेशक अमरेंद्र राजेश व पेट्रोल पंप व्यवसाई अमर सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अपने सम्बोधन में निदेशक ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में आगे बढ़ने व सीखने की अभिलाषा काफी तीव्र गति से बढ़ती है। यह ऐसा विद्यालय है, जहां बच्चों द्वारा ऑल सब्जेक्ट पर परियोजना बना कर प्रदर्शन किया जाता है। विद्यालय के छात्र - छात्राओं द्वार...