बेगुसराय, अक्टूबर 13 -- बेगूसराय। शहर के महिला कॉलेज के सामने द इलेक्ट्रॉनिक मॉल में दीपावली व धनतेरस पर ग्राहकों एक से बढ़कर उपहार व बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। मॉल के मालिक संतोष कुमार ने बताया कि एक रुपए के डाउन पेमेंट वाशिंग मशीन ग्राहकों को दिया जा रहा है। वहीं,एलजी कंपनी के 190 लीटर फ्रीज मात्र 15500 रुपए में उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही, फ्रीज से संबंधित उपहार फ्री भी मिल रहा है। उन्होंने बताया कि ब्रांडेड कंपनी की टीवी खरीद पर ग्राहकों को भारी छूट ग्राहकों दिए जा रहे हैं। वहीं, लायड कंपनी के सामानों की खरीदारी पर एक स्क्रेज कूपन ग्राहकों दिया जा रहा है जिसमें ग्राहक बाइक, कार, एसी आदि चीजें जीत सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...