विकासनगर, दिसम्बर 23 -- द इंडियन पब्लिक स्कूल में मंगलवार को क्रिसमस एवं नववर्ष उत्सव बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने अनेक कार्यक्रम आयोजित किए और मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान अनेक बच्चे सांता क्लॉज के रूप में सज-धज कर आए। सांता बने बच्चों ने सभी वि‌द्यार्थियों को टॉफियां एवं उपहार वितरित किए गए। जिससे बच्चों के चेहरों पर खुशी झलक उठी। वि‌द्यार्थियों ने क्रिसमस पर्व पर सुंदर झांकियां भी प्रस्तुत की। साथ ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार वोहरा ने बच्चों को संबोधित करते हुए क्रिसमस एवं नववर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों को आपसी प्रेम, भाईचारे, अनुशासन और सकारात्मक सोच के महत्व को समझाया और जीवन में मेहनत और लगन ...