धनबाद, नवम्बर 12 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह पुरानी बस्ती निवासी व व्यापारी टिंकू गुप्ता के बंद आवास का सोमवार की रात ताला तोड़कर अपराधियों ने तीन लाख के जेवर चुरा लिए। घटना के वक्त गृहस्वामी पूरे परिवार के साथ देवघर पूजा करने गए थे। मंगलवार की सुबह की पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खुला देख टिंकू को मोबाइल पर घटना की जानकारी दी। पड़ोसियों की सूचना पर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखा। देर रात तक गृहस्वामी अपने घर पहुंचेगे। मोबाइल पर उन्होंने बताया कि अलमारी में जेवर रखे थे। चोरों ने अलमारी तोड़कर सभी जेवर ले गए। इनकी कीमत लगभग तीन लाख रुपए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...