मेरठ, अक्टूबर 9 -- कंकरखेड़ा। द आर्यन्स पब्लिक स्कूल में खेली जा रही दूसरी स्व.चौधरी कदम सिंह मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता में बुधवार को सेमीफाइनल और तीसरे स्थान के लिए मुकाबले खेले गए। बुधवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ. अमित जैन और सुभारती विवि के एचओडी एवं त्वचा विशेषज्ञ डॉ. अरविंद कृष्ण ने किया। कोच दीपक राणा ने बताया कि अंडर-19 बालिका वर्ग में पहला सेमीफाइनल मैच द आर्यन्स मेरठ और बीआईटी स्कूल मेरठ के बीच खेला गया, जिसमें द आर्यन्स ने 4-0 से जीत हासिल की। अंडर-14 बालक वर्ग में दूसरा सेमीफाइनल द आर्यन्स (ए) और एमआईईटी स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें द आर्यन्स(ए) ने 6-2 से विजेता रहा। अंडर-19 बालक वर्ग में तीसरा सेमीफाइनल द आर्यन्स (ए) मेरठ और द एवेन्यू पब्लिक स्कूल में हुआ, जिसमें द एवेन्यू पब्लिक स्कूल मेरठ 1-0 से विजेता रहा। अंडर-14 बाल...