अमरोहा, अगस्त 18 -- द आर्यंस स्कूल जोया में जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर विद्यालय परिसर कृष्णमय हो गया, जहां किंडरगार्डन अनुभाग से छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भगवान कृष्ण के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य आदेश सिंह के भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने जन्माष्टमी के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को भगवान कृष्ण के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने कृष्ण-भक्ति से सराबोर एक से बढ़कर एक मनमोहक झांकियों की प्रस्तुति दी, जिसमें नर्सरी से (राधारानी ) आयरा, श्रव्या गुरप्रीत एवं (श्रीकृष्ण के रूप में) आरव, हरप्रीत औलख,पर्व चाहल,वामिका सिंह,पार्थ, हितांश, खुशप्रीत, भव्यांश, विराज, हरप्रीत सिंह, तनुष, संमु...