अमरोहा, मई 14 -- द आर्यंस स्कूल जोया प्रबंधन के मुताबिक विद्यालय की कक्षा 12 की छात्रा नमिता राजपूत ने 99.4% अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम व ऑल इंडिया स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10 की छात्रा जानवी ने 97.6% प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। द आर्यंस स्कूल जोया से कक्षा 12 की छात्रा नमिता राजपूत ने 99.4% प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं राशि मान 98.8%, प्रतिभा सिंह 95.2%, नैंसी चौधरी 92%, आस्था चौधरी ने 91.8% अंकों के साथ क्रमशः द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान पर रहे। इसके साथ ही कक्षा 10 के विद्याथियों में जानवी गुरे 97.6% प्रतिशत, अक्षी 97.4% प्रतिशत, आयुषी 94.6%, पल्लवी 94.4%, श्रेया बांगा 93.2%, मानिक सिंह 93.8%, गुनिका सिंह 92.4%, आशी 92.4%, सिद्धि वर्मा 91.8%, खुशमनप्र...